Saturday 11 October 2014

सभी मित्रों को

अखिल भारतीय तमाचा दिवस 

उर्फ 

करवा चौथ

की 

शुभ कामनाएं !





जनता की भारी मांग पर, करूणा से द्रवित होकर, विश्‍व कल्‍याण की कामना से सुसज्जित होकर, बीवी के अत्‍याचारों से लज्जित होकर मैं शशिकान्‍त (सिंह? शादी से पहले हुआ करता था, अब मुझे घास खिलाकर पाला जा रहा है) आज शुभ शोभने शुभ मुहूर्ते, आद्यब्रह्मणः द्वितीय परार्धे, श्रीश्वेतवराहकल्पे, वैवस्वत मन्वंतरे, अष्टाविंशतितमे, कलियुगे, प्रथमपादे, जम्बूद्वीपे, भारतवर्षे भरतखण्डे, मेरोर्दक्षिणे पार्श्वे, शकाब्दे तदनुसार शनिवार, 11 अक्‍तूबर, 2014 ईसवी को, अखिल भारतीय तमाचा (उर्फ थप्‍पड़) दिवस अर्थात करवा चौथ के दिन, पूरे होशो-हवास में ''जीवन के रंग'' (jeewankerang) नामक अपने ब्‍लॉग का श्री गणेश करता हूँ, बिस्मिल्‍ला करता हूँ, लोकार्पण करता हूँ। इस पर मेरा पूरे कलियुग के दौरान अर्थात 4लाख 32 हजार वर्ष माइनस 6000 वर्ष तक अखंड प्रेताधिकार रहेगा। आमीन !!

6 comments:

  1. कभी है रक्षाबंधनम्, कभी है भइया दूज्‍य।
    जो निश-दिन ताने सुने, आज हो गया पूज्‍य।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सभी देवियों से अनुरोध है कि मेरे ब्‍लॉग में ताक-झांक न करें। यह इस धरती पर पत्‍नी-पीडि़त पतियों के लिए छुपकर रोने का एकमात्र कोना है। कृपया एकांत दें। तखलिया...

      Delete
  2. aap ko iss shubharambh ke liye kotishah mangalkaamnaayein. anurodh hai ki isey devtaaon sahit deviyon kaa bhee snehbhaajan banaayein.

    ReplyDelete
    Replies
    1. भाई, वो तो आएंगी ही। मना इसलिए किया कि मानता कौन है। मना करने पर जरूर आने की गारंटी जो है।

      Delete
  3. मोदियानी को नोबेल पुरस्‍कार मिलने से कइयों को इसमें भी मोदी भक्‍तों की लामबंदी और साजिश दिख रही थी। अब देखिए, आज ललित मोदी को राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष पद से हटा दिया गया। अब तो खुश हैं? अब तो कोई जातिवाद या भाई-भतीजावाद नहीं है न?

    ReplyDelete
  4. I would certainly be a regular reader of your observations Shashikant ji (Singh to aap shadi ke pahle hua karte the, hahahhhahaha). Keep posting.

    ReplyDelete