Saturday, 11 October 2014

मोदियानी को नोबेल पुरस्‍कार मिलने से कइयों को इसमें भी मोदी भक्‍तों की लामबंदी और साजिश दिख रही थी। अब देखिए, आज ललित मोदी को राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष पद से हटा दिया गया। अब तो खुश हैं? अब तो कोई जातिवाद या भाई-भतीजावाद नहीं है न? 

No comments:

Post a Comment