पालम, नई दिल्ली, 16 जुलाई, 1996
मेरा दिल दुखाने की बात ना करो
आते ही जाने की बात ना करो।। - 2
मेरी मज़बूरी है, जाना ज़रूरी है
कल फिर मिलूंगी, इक रात की तो दूरी है - 2
कल तो एक धोखा है, कल किसने देखा है
इक रात में लाखों साँसों की दूरी है - 2
मुझको बहलाने की बात ना करो
आते ही जाने की बात ना करो।।
ऐसी जवां रातों में, प्यारी मुलाक़ातों में
ज़िंदगी गुज़रने दो प्यार भरी बातों में - 2
ऐसी मुलाक़ातों में, बातों ही बातों में
आँचल में लग जाते दाग़ ऐसी रातों में -2
पहले शह देकर, फिर मात ना करो
आते ही जाने की बात ना करो।। - 2
क्या हसीं नज़ारा है, मौसम भी प्यारा है
चाँद मेरी बाहों में, माथे पे सितारा है - 2
कल भी प्यारा होगा समाँ, धड़कने फिर होंगी जवां
डोली पहले ले आओ, चाँद फिर तुम्हारा है - 2
पिछड़े ज़माने की बात ना करो
आते ही जाने की बात ना करो।।
©शशि कान्त सिंह
No comments:
Post a Comment